प्रियंका चोपड़ा अपने नए बॉलीवुड प्रोजेक्ट भारत को शूट करने से पहले एक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करने के लिए न्यूयॉर्क गई हुई हैं। इस फिल्म का नाम Isn’t It Romantic है जिसमें प्रियंका हॉलीवुड स्टार लियाम हेम्सवर्थ के साथ दिखेंगी। हाल ही में इस फिल्म का अंतिम शेड्यूल न्यूयॉर्क में हुआ जिसके दौरान एक गाने की शूटिंग हुई।
गाने की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें प्रियंका पिंक ड्रेस में न्यूयॉर्क की सड़कों पर डांस करती दिख रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन जबरदस्त हैं और फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि हॉलीवुड फिल्म में गाने पर डांस कर उन्हें खूब मजा आ रहा है।
पिछले दो सालों से प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में काफी सक्रिय थीं। उन्होंने इस दौरान टीवी शो ‘क्वांटिको’ के अलावा दो हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इनमें बेवॉच और अ किड लाइक जेक जैसी फिल्में शामिल हैं। हॉलीवुड में बिजी रहने की वजह से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।
वह 2016 में आई जय गंगाजल के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आईं।प्रियंका ने कुछ दिनों पहले एक फोटो शेयर किया जिसमें एक स्टोरी ड्राफ्ट दिखाई दिया जिसका नाम the sky is pink था। इसके कैप्शन में प्रियंका ने लिखा था And it begins #prep #hindimovie।
हालांकि,फिल्म का टाइटल The sky is pink ही होगा या नहीं,इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। फिल्म अगस्त,2018 में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में होंगे। ये दोनों स्टार्स दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम के माता-पिता की भूमिका में होंगे। इसकी डायरेक्टर शोनाली बोस होंगी।