अनाथालय यात्रा से पेरिस की जिंदगी बदली

paris-hilton1

पेरिस हिल्टन ने कहा है कि भारत में एक अनाथालय के दौरे के बाद उन्होंने पूरे विश्व में अनाथालयों की मदद करने को अपना लक्ष्य बना लिया है. 34 वर्षीय पेरिस हिल्टन 2012 के अपने भारत दौरे के दौरान मुम्बई स्थित एक अनाथालय में एड्स पीड़ित बच्चों से मिली थीं.

 उन्होंने जो देखा उसने उन्हें प्रेरित किया कि वह वंचित बच्चों की मदद करने को अपने जीवन के काम का हिस्सा बना लें.उन्होंने कहा, ‘भारत में एक अनाथालय है जहां बच्चे इसलिए हैं क्योंकि उनके अभिभावकों की एड्स से मौत हो गई हैं और उन बच्चों को भी एड्स है.

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …