Ab Bolega India!

अभिनेता क्रिस्टोफर ली का निधन

Actor-Christopher-Lee

अनेक फिल्मों में अपने खलनायक वाले किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता क्रिस्टोफर ली का निधन हो गया.उन्हें सांस लेने में दिक्कतों और हृदय संबंधी समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वह 93 वर्ष के थे.ब्रिटिश मीडिया ने खबरों में बताया कि मशहूर अभिनेता ली का सात जून की सुबह लंदन के चेल्सिया एंड वेस्टमिंस्टर अस्पताल में निधन हो गया.निधन के कुछ दिन बाद खबर जारी करने का फैसला उनकी पत्नी की इच्छा पर आधारित था जो पहले परिवार के सदस्यों को सूचित करना चाहती थीं. दोनों 50 साल से अधिक समय से शादीशुदा जीवन में रह रहे थे.

ली ने 1947 में ‘कॉरिडोर ऑफ मिर्स’ में एक किरदार निभाने के साथ फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली 50 के दशक के आखिर में ‘हैमर’ के आने के साथ. ली ‘हैमर’ में ड्रैक्यूला के किरदार के लिए बहुत लोकप्रिय रहे.  फिल्मों में कॅरियर के अलावा ली ने ‘चार्लमैग्ने :द ओमन्स ऑफ डेथ’ समेत कई एलबम में भी काम किया.ली के निधन पर सुजोय घोष और साजिद खान समेत हिंदी फिल्म जगत के कई लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी.साजिद ने जेम्स बांड की फिल्म ‘द मैन विद द गोल्डन गन’ में उनके किरदार को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.‘कहानी’ फेम निर्देशक सुजोय ने ट्वीट किया, ‘‘द मैन विद द गोल्डन गन नहीं रहे.’’

 

Exit mobile version