पॉप स्टार लेडी गागा ने शुक्रवार को अपने नए एकल गीत परफेक्ट इल्युजन को जारी किया।फलोरेंस वेल्च के साथ मिलकर 30 वर्षीय गायिका ने इसे रिकॉर्ड किया है और उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रशंसक इसे पसंद करेंगे।
अमेरिकन हॉरर स्टोरी के छठे सीजन के नए प्रोमो में भी परफेक्ट इल्युजन इसे डाला गया है।इसमें पूर्व सीजन के सभी स्टार एक बार फिर नजर आएंगे।