Ab Bolega India!

लेडी गागा भी 19 साल की उम्र में बलात्कार की शिकार हुई

lady-gaga

लेडी गागा ने खुलासा किया है कि वह 19 साल की उम्र में बलात्कार का शिकार हुईं थी और उन्होंने खुलकर बताया कि किस तरह से इस भयावह अनुभव ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदलकर रख दी। कॉन्टैक्टम्युजिक की खबर के अनुसार, गायिका ने पिछले साल एक साक्षात्कार में बताया था कि वह किशोरावस्था में बलात्कार का शिकार हुई थीं।

गागा ने कहा, ‘मैंने लगभग सात साल तक किसी को कुछ नहीं बताया। मैं नहीं जानती थी कि इसके बारे में सोचा कैसे जाए, इसे स्वीकार कैसे किया जाए। मैं यह भी नहीं जानती थी कि आखिर किस तरह मैं इसके लिए खुद को दोष न दूं या यह न सोचूं कि इसमें गलती मेरी ही थी।’ उन्होंने कहा, ‘इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी। इसने मुझे पूरी तरह से बदलकर रख दिया। इसने मेरा शरीर बदल दिया, मेरे विचार बदल दिए।’

29 वर्षीय गागा ने यह भी कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए खुद को दोष न देना सीखने में उन्हें वर्ष लग गए।गागा ने कहा, ‘जिस तरह से मैं कपड़े पहनती हूं या एक इंसान के तौर पर जिस तरह से मैं भड़काऊ हूं, तो मुझे लगता है कि मैं किसी न किसी तरह से यह बात अपने आप में ले आई हूं कि वह मेरी गलती थी।’

Exit mobile version