पति कान्ये वेस्ट के दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां आजकल अपने फिगर को लेकर चिंतित नजर आ रही हैं. करदाशियां ने अभिनेत्री जेसिका सिंपसन से कथित तौर पर सलाह मांगी है कि गर्भावस्था के दौरान किस तरह से फिगर को बनाकर रखा जाए? सिंपसन 20 माह के एस और दो साल की बेटी मैक्सवेल की मां हैं. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 34 वर्षीय करदाशियां और कान्ये वेस्ट की पहले ही एक बेटी है. करदाशियां जानना चाहती हैं कि गर्भावस्था के दौरान वजन पर नियंत्रण कैसे रखा जा सकता है.
Tags अभिनेत्री जेसिका सिंपसन पति कान्ये वेस्ट रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां
Check Also
हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा
हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …