टीवी कलाकार किम कर्दशियां ने अपने साथ बंदूक के दम पर पेरिस में हुए लूटपाट के मद्देनजर कथित तौर पर 56 लाख डॉलर बीमा का दावा दायर किया है.कीपिंग अप विद कर्दशियंस शो की अभिनेत्री को उस समय अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा, जब नकाबपोश बंदूकधारियों ने उन्हें उनके होटल के कमरे में बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था.
वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक उस समय खबर आई थी कि 1 करोड़ डॉलर के गहनों की लूटपाट की गई है लेकिन अभिनेत्री के अनुसार उनसे 56 लाख डॉलर के 13 गहनों के आइटम लूटे गए.पति केन्ये वेस्ट से मिली सगाई की लॉरेन श्वाटर्ज कंपनी की हीरा और पन्ना जड़ित 20 कैरेट अंगूठी की कीमत 40 लाख डॉलर आंकी गई है.