Ab Bolega India!

किम कर्दशियां ने कराइ नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां के लुक से ऐसी खबरें गर्म हैं कि उन्होंने अपनी नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने अपनी बहन क्लोई कर्दशियां के स्नैपचैट पर एक वीडियो में अपना नया लिप रिंग दिखाया था, लेकिन उनके फॉलोवर्स को और किसी चीज से ज्यादा उनकी अलग दिख रही नाक में रुचि थी.

द ईशो क्लिनिक के डॉ. टीजे ईशो ने कहा पहले की तस्वीरों में किम की नाक ज्यादा चौड़ी और मोटी है, जो उनकी जातीय पृष्ठभूमि के अनुरूप है. अब उनकी नाक पहले से छोटी, बेहतर आकार में और टिप पर उठी हुई है, जिससे लग रहा है कि उनकी नाक की राइनोप्लास्टी कराई गई है. इतना ही नहीं, कॉस्मेटिक सर्जन ने यह भी कहा कि नई नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी बेहद अच्छी तरह की गई है.

Exit mobile version