Ab Bolega India!

जिम कैरी की गर्लफ्रेंड ने की खुदकुशी

Jim-Carrey's-girlfriend-com

स्टार अभिनेता जिम कैरी की गर्लफ्रेंड कैथरिअोना की मंगलवार को मौत हो गई है. खबरों के अनुसार जिम की गर्लफ्रेंड 30 साल की कैथरीन व्हाइट की लाश उनके अपॉर्टमेंट में मिली. लाश के पास कई दवाइयां बिखरी मिली हैं. माना जा रहा कि ड्रग ओवरडोज से मौत हुई. पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार की रात की हो सकती है. फिलहाल वह कुछ भी नहीं बता रही है.सूत्रों का कहना है कि कैथरिअोना ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 24 सितंबर को स्टार से उनका ब्रेकअप दूसरी बार हुआ था.

Exit mobile version