अभिनेता जेम्स नॉर्टन का कहना है कि वह जेम्स बांड का किरदार निभाना पसंद करेंगे। जेम्स ने यह स्वीकार किया कि वह डेनियल क्रेग के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।उन्होंने कहा कि डेनियल जेम्स बांड की अगली दो या तीन फिल्में कर सकते हैं।
द मॉर्निग शो में उनसे इस किरदार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा इसका हिस्सा बनकर अच्छा लगेगा।उन्होंने कहा मैं खुद डेनियल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे उम्मीद है कि वह जेम्स बांड की अगली दो या तीन फिल्में कर सकते हैं।