साइमन कॉवेल ने कैंसर से पीड़ित तीन साल के एक बच्चे के इलाज के लिए 25,000 पाउंड दान में दिए.’द एक्स फैक्टर’ के स्टार को इस बच्चे के बारे में जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से मिली थी. कियान मस्ग्रोव नामक इस बच्चे का इलाज अमेरिका के एक क्लीनिक में कराने के उद्देश्य से 500,000 पाउंड की राशि जुटाने की खातिर सोशल साइट्स पर एक अभियान चलाया जा रहा है.
साइमन ने बच्चे की मां को जब फोन किया, उस समय वह बच्चे के साथ उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के रॉयल विक्टोरिया अस्पताल में थीं. बच्चे की मां कैट (28) ने कहा, ‘मुश्किल समय में यह चौंका देने वाली प्यारी चीज थी.कॉवेल के करीबी सूत्रों के अनुसार, ‘बच्चे की कहानी कॉवेल के दिल को छू गई और वह मदद के लिए तैयार हो गए.
बच्चे के अभिभावक विमान से उसे इलाज के लिए अमेरिका ले जा सकें और उसका समुचित उपचार करा सकें, यह सोच कर कॉवेल ने 25,000 पाउंड की राशि दी. कियान को दूसरी बार कैंसर हुआ है. कैट ने कहा, ‘वह जिंदगी भर कॉवेल के इस नेक काम के लिए उनकी आभारी रहेंगी.