लेट गर्ल्स लर्न अभियान में फ्रीडा पिंटो के साथ मिशेल ओबामा

Freida-Pinto

अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ मिलकर लाइबेरिया, मोरक्को और स्पेन में बच्चों की शिक्षा की एक वैश्विक पहल को बढ़ावा देंगी.फ्रीडा, मिशेल, मिशेल की बेटियां साशा एवं मालिया, मिशेल की मां मैरियन रॉबिंसन ‘लेट गर्ल्स लर्न’ पहल के तहत 27 जून से एक जुलाई के बीच इन तीनों देशों का दौरा करेंगी.

पहल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने में लड़कियों की मदद करना है.लाइबेरिया में 31 साल की अभिनेत्री और मिशेल देश में लड़कियों के सामने मौजूद शिक्षा संबंधी बाधाओं पर आधारित एक चर्चा में हिस्सा लेंगी. मिशेल और फ्रीडा लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ से मिलेंगी.मोरक्को में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री मर्ल स्ट्रिप दोनों के साथ एक चर्चा में हिस्सा लेंगी. 

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *