रामायण को अंग्रेजी में बनाने की तयारी में हॉलीवुड और बॉलीवुड के फिल्मकार

sree-rama-hindu-god-high-re

रामायण की कथा को अब अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को इससे रूबरू कराने के लिए तीन युवा फिल्मकार इसे अंग्रेजी में बनाने जा रहे हैं। अमेरिका के क्रिएटिव निर्देशक रोनी एलमन के साथ मिलकर निर्देशक विनीत सिन्हा और एस ग्राहम ‘रामायण’ को फिर से बनाना चाहते हैं क्योंकि वे महसूस करते है कि भारतीय पौराणिक कथाओं से दुनिया को अवगत कराने की जरूरत है।फिल्म निर्माताओं का दावा है कि आधुनिक तकनीक की मदद से इस फिल्म को हॉलीवुड की फिल्मों ‘‘लार्ड ऑफ रिंग्स’’ और ‘‘प्लेनेट ऑफ द एप्स’’ से भी अच्छा बनाया जा सकता है।

विनीत ने बताया कि हॉलीवुड, जापान और चीन में बैटमैन, सुपरमैन, स्टारवार्स और पोकीमान जैसी फिल्में बनी और इनसे पूरी दुनिया परिचित है, लेकिन भारतीय कथाएं उस तरह से प्रसिद्ध नहीं हो पाई हैं।’ उन्होंने कहा कि वे रामायण की कथा को 3डी और आइमैक्स के जरिए पेश करेंगे । उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें काफी खर्च आएगा और हमें स्टूडियो स्तर की सुविधाएं भी चाहिए।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *