दीपिका पादुकोण अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. दीपिका इन दिनों कनाडा के टोरंटों में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. दीपिका के साथ झरनों की शूटिंग कनाडा में की जा रही है. दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसमें वह विन डीजल जैसे एक्शन हीरो के साथ होगी.
दीपिका ने ‘ट्रिपल एक्स’ के सीन के लिए काफी पसीना बहाया है. बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका के समर्पण भाव से ‘ट्रिपल एक्स’ की पूरी टीम काफी खुश है. फिलहाल दीपिका अपनी इस पहली एक्शन फिल्म के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ 2017 में रिलीज होगी.