इस साल 91वीं ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी बिना किसी होस्ट के होगी। कोई एक होस्ट रखने की बजाय सेरेमनी के अलग-अलग हिस्सों में कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के जरिए ही अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। पिछले 30 साल में यह पहली बार होगा जब ऑस्कर सेरेमनी बिना किसी होस्ट के होगी।
सेरेमनी 24 फरवरी (भारतीय समयानुसार 25 फरवरी सुबह 6.30 बजे) को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगी।1929 में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए। तब से अब तक 1939, 1969, 1970, 1971 और 1989 में हुई सेरेमनी को मिलाकर 5 बार बिना होस्ट के सेरेमनी हुई।
अब ऑर्गनाइजर्स को अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए ए-लिस्ट सेलिब्रिटी ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।कॉमेडियन केविन हार्ट इस साल सेरेमनी होस्ट करने वाले थे। लेकिन केविन को चुने जाने के बाद उनके द्वारा काफी पहले किए गए कुछ विवादित ट्वीट्स वायरल होने लगे और यूजर्स ने केविन को होस्ट चुने जाने की कड़ी आलोचना की।
केविन ने इन ट्वीट्स में समलैंगिकता के विरोध में विचार लिखे थे। हालांकि, यह ट्वीट्स काफी साल पुराने थे।ऑस्कर के निर्माताओं ने केविन से अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगने को कहा, जिसके बाद केविन ने माफी मांगने से इनकार करते हुए अपने आपको शो से अलग कर लिया था।
ऑस्कर अवॉर्ड्स के इतिहास में अश्वेत होस्ट्स की संख्या कम ही रही है। इस लिस्ट में क्रिस रॉक, व्हूपी गोल्डबर्ग, रिचर्ड प्रायर और सैमी डेविस जूनियर शामिल हैं। अगर केविन सेरेमनी होस्ट करते तो इस लिस्ट में एक नाम और बढ़ जाता।