चीनी अभिनेता जैकी चैन के स्टंट का तो हर कोई मुरीद है. अब उन्हें ऑस्कर ऑवर्ड से नवाजा गया है.स्टंट में माहिर अभिनेता जैकी का आखिरकार फिल्मों में काम करने का मकसद पूरा हो गया है. जी हां जैकी चैन को ऑस्कर ऑवर्ड से नवाजा गया है. जैकी चैन अभी तक दौ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं
जैकी को ये अवॉर्ड फिल्मों में अहम योगदान के लिए दिया गया है. स्टंट में माहिर जैकी चैन के साथ ब्रिटिश फिल्म एडिटर ऐने वी कोट्स, कास्टिंग डाइरेक्टर लिन स्टॉलमास्टर और डॉक्यूमेंटरी फिल्म निर्माता फ्रेडरिक वाइजमैन को भी ऑस्कर ऑवर्ड से नवाजा गया है.
पुरस्कार समारोह में अवॉर्ड लेते हुए जैकी चैन ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- हमेशा मेरे पिता मुझसे पूछते थे कि तुम्हारे पास सबकुछ है, फिर ऑस्कर क्यों नहीं है? जैकी ने आगे कहा आज से 23 साल पहले मैनें हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन के घर ऑस्कर अवॉर्ड देखा तो उसे इस कदर चूमा जैसे वह अवॉर्ड मुझे ही मिला हो.