Ab Bolega India!

सुभाष घई की हीरो रीमेक सफल होगी

फिल्मकार सुभाष घई को यकीन है कि उनके निर्देशन की ‘हीरो’ (1983) का आगामी रीमेक मूल फिल्म से बेहतर होगा। रीमेक के निर्माता सुपरस्टार सलमान खान हैं। इसका निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं।​

​ यह अभिनेता आचित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी की पहली फिल्म होगी। ‘हीरो’ के रीमेक से घई की क्या उम्मीदें हैं? इसके जवाब में घई ने कहा​, “मुझे उम्मीद और पूरा यकीन है कि यह रीमेक मेरी ‘हीरो’ से बेहतर होगा।`​

​उन्होंने यह भी कहा कि वह रीमेक में योगदान नहीं दे रहे हैं। घई ने कहा​, “जब सलमान ने मुझसे ‘हीरो’ के रीमेक में साझेदारी करने के बारे में कहा, तो मैंने कहा कि ‘मैं आपको उस फिल्म के अधिकार दे सकता हूं, लेकिन नजरिया और निर्देशक भी आपका होगा।​

मैं ना तो फिल्म बनाऊंगा और ना ही इसमें हस्तक्षेप करूंगा, क्योंकि आप इसे आज के नजरिया से बनाएंगे और अगर मैं इसमें हस्तक्षेप करूंगा, तो मैं इसमें अपना पुराना नजरिया डाल दूंगा।​”

Exit mobile version