मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता बतौर सिंगर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो वे कुणाल कोहली की फिल्म ‘फिर से’ और प्रकाश झा की ‘जय गंगाजल’ के लिए दो सॉन्ग्स रिकॉर्ड करा चुकी हैं।प्रकाश झा ने एक पब्लिकेशन को बताया, “मैंने अमृता का वह सॉन्ग सुना, जो उन्होंने कुणाल कोहली के लिए गाया है।
मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद आई और लगा कि यह वैसी ही है, जैसी कि हमारी फिल्म के डिवोशनल सॉन्ग ‘सब धन माटी’ के लिए चाहिए। सलीम-सुलेमान ने भी इसे पसंद किया। पिछले महीने हमने इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग पूरी की है।”प्रकाश झा के अनुसार, अमृता को अपने स्टेटस का बिल्कुल भी घमंड नहीं है। वे स्टूडियो आईं और कुछ ही घंटों में सॉन्ग की रिकॉर्डिंग कर चली गईं। टीम ‘गंगाजल’ के साथ काम करना उनके लिए अच्छा अनुभव रहा।
हालांकि, खुद अमृता की ओर से इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं आया है।2015 में अमृता ने मराठी सिनेमा में डेब्यू किया। उन्होंने डायरेक्टर साकार राउत की फिल्म ‘संघर्ष यात्रा’ के टाइटल ट्रैक को आवाज दी थी। 11 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई यह फिल्म पॉलिटिशियन गोपीनाथ मुंडे की लाइफ पर बेस्ड थी।