हिंदी फिल्म उद्योग से अनिल कपूर, फराह खान और शेखर रवजियानी जैसी मशहूर हस्तियों ने गीतकार-कवि जावेद अख्तर को उनके 72वें जन्मदिन की बधाई दी है. ‘सिलसिला’, ‘1942 : अ लव स्टोरी’, ‘वीर जारा’, ‘मैं हू ना’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों के लिए गीत लिख चुके अनुभवी कवि जावेद चार दशकों से अधिक समय से मनोरंजन-जगत से जुड़े हुए हैं.
शायर, लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अख्तर के 72वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनकी पत्नी शबाना आजमी ने उन्हें प्यार से जादू कहा और उनके व्यक्तित्व को जादुई करार दिया. पार्टी के बारे में अभिनेत्री ने कहा जब जादू (जावेद) की बात आती है तो आखिरी मिनट तक कुछ भी फैसला नहीं हो पाता. उनके नाम में न केवल जादू है, बल्कि यह उनका व्यक्तित्व है. बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.