अभिनेत्री जरीन खान अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने जा रही हैं. बॉलीवुड निर्देशक साईं कबीर ‘डिवाइन लवर्स’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं. पहले इस फिल्म में इरफान खान के साथ कंगना रनौत काम करने वाली थी लेकिन अब कंगना की जगह जरीन खान काम करने जा रही हैं. साईं कबीर ने कहा हम पठानी रूप वाली एक लड़की ढूंढ रहे थे और जरीन इसके लिए एकदम सही हैं.
बताया जाता है कि कंगना की इच्छा इरफान के साथ काम करने की थी लेकिन शूटिंग की तारीख में तालमेल नहीं बैठने की वजह से वह फिल्म से बाहर हो गईं. जरीन खान फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दो माह का प्रशिक्षण लेंगी, जिसका निरीक्षण स्वयं इरफान करेंगे. बताया जाता है कि यह फिल्म काफी एडवेंचर कॉमेडी है. इसकी शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी.