शाहरूख खान के साथ काम करना सनी लियोन का सपना था और अब यह पूरा हो गया.हाल ही में फिल्म ‘रईस’ के एक गाने के लिए उन्होंने शाहरूख के साथ शूटिंग की. इस दौरान सनी मुश्किल से खुद पर नियंत्रण कर पायी.शाहरूख के साथ काम करके सनी गौरवान्वित महसूस कर रही है.
लियोन ने बताया,‘‘शाहरूख के साथ काम करना अविश्वसनीय था, यह एक सपना था जो कि सच हुआ. जिस चीज के लिए आप हरेक दिन कामना करते है, और जब आपको मौका मिलता है, जिसे आप पसंद करते हैं उसके साथ काम करने का मौका, यह सच में मेरे लिए गौरवान्वित महसूस करने का मौका था.