Ab Bolega India!

रियलिटी शो बिग बॉस 10 का हिस्सा बन सकती हैं तृप्ति देसाई

trapti-desai

मंदिरों में महिलाओं की एंट्री को लेकर आंदोलन कर सुर्खियां बटोरने वाली भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह एक अलग कारण से सुर्खियों में हैं. तृप्ति देसाई जल्द ही रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ का हिस्सा बन सकती हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें ‘बिग बॉस 10’ में शामिल होने का ऑफर मिला है. लेकिन, उन्होंने अभी ऑफर स्वीकार नहीं किया है.

हालांकि उन्होंने कहा कि वे इस शो में केवल इस शर्त पर भाग लेंगी कि शो में वॉइसओवर किसी महिला की हो. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने फैसले के बारे में बताएंगी. उन्होंने कहा कि आगामी अभियानों के मद्देनजर बिग बॉस के घर में लंबे समय तक रहना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा हालांकि उन्होंने इसे स्त्री-पुरूष समानता के लिए एक अच्छा मंच बताया.

करीब तीन महीने तक चलने वाले इस चर्चित टेलीविजन शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते रहे हैं तृप्ति देसाई का जन्म कर्नाटक के निपानी तालुका में हुआ. उन्होंने मुंबई की श्रीमती नाथिबाई दामोदर ठाकरसी महिला यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की. तृप्ति देसाई की शादी प्रशांत देसाई से हुई है. दोनों का एक बेटा है.

तृप्ति देसाई पिछले कई साल से महिलाओं के हितों के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने 2010 में भूमाता ब्रिगेड की स्थापना की. वह भूमाता ब्रिगेड की मौजूदा अध्यक्ष हैं. इस संस्था से 5000 से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं. तृप्ति देसाई अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से भी जुड़ी थीं.

Exit mobile version