फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए करीना कपूर खान लेंगी 6 करोड़ रुपए

फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए एक्ट्रेस को 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ऐसा लगता है कि करीना के मां बनने का असर उनकी फीस पर नहीं पड़ा है। इसकी एक वजह उनका बॉलीवुड में टैलेंटिड और खूबसूरत एक्ट्रेस होना है।एक्ट्रेस को आखिरी बार आर बाल्की की फिल्म की एडं का में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया।

पहले ऐसी खबरें थीं कि करीना और करण जौहर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर सकते हैं लेकिन बाद में यह खबर गलत साबित हुई। वहीं आपको बता दें कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी जिनकी तस्वीर यूके की ब्राइडल मैगजीन के कवर पेज पर छपेगी। पिछले हफ्ते करीना दो दिन के फोटोशूट के लिए दुबई गई थीं।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह फोटोशूट लग्जरी याट पर किया गया। करीना ने दी गई थीम के मुताबिक पांच तरह के कास्टूम बदले। इस फोटोशूट की थीम रॉय वेडिग रखी गई और करीना इसके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट चॉइस थी।पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन ने करीना की कास्टूम डिजाइन की थी।

इसके बाद शाम को करीना फराज मनन को सपोर्ट करने के लिए उनके स्टोर लॉन्च के मौके पर भी पहुंची। इस दौरान करीना ने उनके लिए रैप वॉक नहीं किया बल्कि उन्होंने ​कास्टूम सिर्फ फराज को सपोर्ट करने के लिए पहना था। दिसंबर में तैमूर के जन्म के बाद करीना ने जल्द काम करना शुरू ​कर दिया।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *