Ab Bolega India!

फिल्म दबंग 3 में काम नही करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi-161215

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा दबंग के तीसरे संस्करण में काम करती नजर नहीं आ सकती है. सोनाक्षी ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सोनाक्षी ने दबंग के सीक्वल ‘दबंग 2’में काम किया. चर्चा है कि सोनाक्षी सिन्हा को ‘दबंग’ सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

इसके पीछे वजह सोनाक्षी से निर्माता अरबाज खान की नाराजगी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी को अरबाज ने उनकी एक हरकत से नाराज होकर फिल्म से बाहर कर दिया है. ‘दंबग 3’के लिए अरबाज नई अभिनेत्री की तलाश में जुट गए हैं.

चर्चा है कि अरबाज ने सोनाक्षी को ‘डॉली की डोली’ ऑफर की थी जिसे उन्होंने मना कर दिया था. सोनाक्षी की इस बात से अरबाज काफी खफा हुए और अब उनको इसका हर्जाना ‘दबंग-3’ से बाहर होकर चुकाना पड़ रहा है.

Exit mobile version