कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर और लारा दत्ता जैसे सितारों के साथ नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ खुद को अभी स्टार नहीं मानते हैं. दिलजीत, उड़ता पंजाब और फिल्लौरी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से क्रिटिक्स से काफी तारीफ पा चुके हैं.दिलीज जल्द ही म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन और गायिका मोनाली ठाकुर के साथ राइजिंग स्टार में नजर जज बने नजर आएंगे.
न्यूज एजेंसी के अनुसार जब उनसे पूछा गया कि दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा पसंद किए जाने के बाद भी क्या उनका मानना है कि उन्होंने स्टारडम प्राप्त नहीं किया है, दिलजीत ने कहा नहीं मैं अभी स्टार नहीं हूं. अभी मैं ऐसा महसूस नहीं करता.दिलजीत (34) ने वर्ष 2011 में द लायन ऑफ पंजाब के साथ करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 2016 में उड़ता पंजाब के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.
वह उड़ता पंजाब और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिलौरी में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कहा मुझे लंबा रास्ता तय करना है. अभी वह समय नहीं आया है कि पीछे देखूं और सोचूं कि कहां से शुरुआत की थी, क्या किया है या कहां पहुंचा हूं. मैं जब 60 वर्ष का हो जाऊंगा, तब देखूंगा कि मैंने कहां से शुरुआत की थी और क्या किया है.
यह राइजिंग स्टार का दूसरा सीजन है और इस शो में जज के तौर पर उनके अंदाज को खासा पसंद किया गया. बॉलीवुड में लोकप्रियता प्राप्त करने के बाद क्या पंजाबी फिल्में उनके लिए पीछे छूट गईं हैं, न्यूज एजेंसी के अनुसार इस सवाल पर दिलजीत ने कहा नहीं, इस साल मेरी दो हिंदी फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन पंजाबी फिल्मों के लिए मेरा प्यार अधिक है.
इस साल मेरी पंजाबी फिल्म रंगरूट रिलीज होगी. यह पहले विश्व युद्ध पर आधारित है. हर साल मेरी एक पंजाबी फिल्म आएगी.बता दें कि फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क के अलावा दिलजीत जल्द ही बायोपिक सूरमा में पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की भूमिका निभाते दिखेंगे. इसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू भी हैं.