कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फिर से सोशल मीडिया पर झगड़ा शुरू हो गया है। दरअसल कपिल शर्मा अपना नया शो फैमिली टाइम विथ कपिल लेकर आ रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाला ये शो 25 मार्च से शुरू हो सकता है।
बता दें कि इस शो में कपिल के साथ सुनील नजर नहीं आएंगे। हाल ही में एक फैन ने सुनील को ट्वीट करते हुए लिखा था कपिल शर्मा शो पर लौट आइए, हम आपको मिस कर रहे हैं सर लव यूं। फैन के ट्वीट पर सुनील ने जो जवाब दिया, उस पर कपिल भड़क गए हैं।