अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि उन्हें महिला केंद्रित फिल्में आकषिर्त करती हैं.अभिनेत्री का मानना है कि महिला होना एक खूबसूरत चीज है और वह वैसी कोई फिल्म गंवाना नहीं चाहतीं जिसमें महत्वपूर्ण महिला किरदार हो.उन्होंने कहा मैं एक महिला हूं, मुझे महिला केंद्रित फिल्में आकषिर्त करती हैं.
विद्या ने कहा अगर मुझे वैसे किरदार मिल रहे हैं जो बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिनके इर्द गिर्द कहानियां बुनी गयी हैं तो क्यों नहीं? यह किसी (पुरूष किरदार) को हटाने की कोशिश नहीं है.38 साल की अभिनेत्री ने कहा मुझे जिस तरह का काम मिल रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं.
मैं कभी भी सफलता के बारे में नहीं सोचती क्योंकि यह आपके नियंतण्रमें नहीं होता.विद्या अब कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह में दिखायी देंगी. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होगी.