अभिनेत्री विद्या बालन को पाकिस्तानी सीरियल काफी पसंद हैं.विद्या का कहना है कि इन धारावाहिकों के लेखन, मेकअप और अभिनय बेहतरीन होते हैं. विद्या ने इन धारावाहिकों में अभिनय करने वाली महिला कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी आकर्षक छवि से वे अपने अभिनय में यथार्थवादी स्पर्श दर्शाती हैं.
विद्या ने ट्वीट किया, मैं शाम की शूट के बाद सुबह के वक्त जिंदगी चैनल देखने की अपनी नई आदत को पसंद कर रही हूं. मैं कंकड़, मेरे हरजाई और एक मोहब्बत की दीवानी हो गई हूं. इनके लेखन, मेकअप और अभिनय बेहतरीन हैं. अच्छी गुणवत्ता वाले धारावाहिकों को देखकर अच्छा लग रहा है. मुझे विशेषकर महिला कलाकार पसंद आ रही हैं. सुंदर और आकर्षक. जिंदगी चैनल एक हिंदी चैनल है, जिसमें पाकिस्तान और अन्य देशों के धारावाहिकों को भारत में दिखाया जाता है.