फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी ने खुलासा किया कि विद्या बालन ने फिल्म बेगम जान में वेश्यालय की मालकिन के रूप में खुद को किस प्रकार ढाला है। फिल्म ट्रेलर लांच पर उन्होंने कहा बेगम जान की शूटिंग शुरू करने से पहले हमने एक साथ दो कार्यशालाओं का आयोजन किया। एक विद्या के साथ और दूसरा अन्य लड़कियों के साथ, क्योंकि विद्या जमीन से जुड़ी हैं और सेट पर वह किसी के साथ भी आसानी से घुल-मिल जाती हैं और मैं ऐसा नहीं चाहता था।
मैं विद्या की लड़कियों से दूरी चाहता था।जुल्फिकार के निर्देशक ने कहा कार्यशाला के दौरान विद्या कई तरह के सवाल करती थीं, जैसे पहली बार बेगम जान का शोषण कब हुआ या शादी के बाद क्या हुआ, इसलिए कार्यशाला के अंत तक मैंने पहले ही चार पटकथाएं तैयार कर ली थीं- एक बेगम जान के लिए और अन्य सीक्वल और प्रीक्यूल्स के लिए।
मैंने बेगम जान और सभी लड़कियों की पिछली कहानी तैयार कर ली थी।उन्होंने कहा कार्यशाला के बाद, जब विद्या सेट पर आईं तो मुझे बेगम जान नजर आईं। विद्या बालन का कोई नामों निशान नहीं था।मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।