फिल्म देवदास में शाहरुख खान की बड़ी मां यानी दादी का रोल प्ले करने वालीं अवा मुखर्जी की डेथ हो गई है। 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया हैं। फिलहाल उनकी डेथ की वजह सामने नहीं आई है। बात दें, फिल्मों में आने से पहले अवा मुखर्जी ने कॉपी राइटर, ट्रांसलेटर और लेखक के तौर पर काम किया है।अवा मुखर्जी ने 1966 में बंगाली फिल्म राम धक्का से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
बाद में वे सुनील सिप्पी की फिल्म स्निप(2000) में नजर आईं।देवदास में शाहरुख की बड़ी मां बनने के बाद उन्होंने हॉरर फिल्म डरना जरूरी में भी एक आत्मा का रोल किया था।वे अपनी बेटी रोमिला के डायरेक्शन में बनी फिल्म डिटेक्टिव नानी में भी लीड रोल में दिखीं। उन्होंने हिमालया ड्रग कंपनी के कई ऐड्स में भी काम किया है।