अभिनेता वरूण धवन जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है.वरूण फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ काम कर रहे हैं. वरुण ने गणेश आचार्य को दिग्गज कोरियोग्राफर करार दिया है.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बचपन से इस व्यक्ति को अनगिनत कलाकारों के साथ काम करते देखा है.
आखिरकार गणेश मास्टरजी के साथ काम का मौका मिला. शशांक खेतान को धन्यवाद, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ आलिया भट्ट.गौरतलब है कि शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में एक बार फिर लोगों को आलिया और वरुण की जोड़ी रुपहले पर्दे पर देखने को मिलेगी. इससे पहले वरुण-आलिया ने शशांक के साथ फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में काम किया था.