Ab Bolega India!

दोस्ताना 2 में साथ होंगे वरुण धवन और जॉन अब्राहम

john-abhraham

वरुण धवन का कहना है कि वह जॉन अब्राहम के साथ दोस्ताना 2 में काम करना पसंद करेंगे.वरुण और जॉन पहली बार आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ में एक साथ नजर आएंगे.फिल्म दोस्ताना में मुख्य भूमिकाओं में जॉन और अभिषेक बच्चन थे और इस फिल्म का एक प्रसिद्ध सीन था जहां ‘धूम’ स्टार समुद्र तट पर ट्रांक्स पहने हुये नजर आ रहे थे.

इसी तरह का सीन ‘ढिशूम’ में भी है और ‘बदलापुर’ के अभिनेता का कहना है कि ‘दोस्ताना 2’ में दोनों एक साथ अच्छे दिखेंगे.जब वरुण से पूछा गया कि क्या वह ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में काम करना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें ‘दोस्ताना 2’ के लिए कलाकारों की तलाश हैं तो मुझे लगता है कि जॉन और मेरी जोड़ी भी अच्छी लगेगी.लेकिन हमने उस तरह के सीन ‘ढिशूम’ में किये हैं जिससे लोगों का मनोरंजन होगा.’फिल्म ढिशूम 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

Exit mobile version