उपासना सिंह ने अपने पति से सुलह कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नीरज के पास लौट आईं हैं। उपासना हसबैंड नीरज भारद्वाज से पिछले 6 साल (2012) से अलग रह रही थी। उन्होंने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया के एक्टर नीरज भारद्वाज से 2009 में शादी की थी।
हालांकि, शादी के कुछ सालों के अंदर दोनों में अनबन हो गई थी। बता दें कि उपासना ने कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाया था। उपासना सिंह शादी के बाद हसबैंड नीरज से 2012 से अलग रह रही थी।
दोनों ने 2016 में तलाक के लिए अर्जी भी दी थी। लेकिन दोनों ने समझौता कर लिया।लंबे समय से दोनों में बातचीत भी बंद थी। हालांकि, अब दोनों में सुलह हो गई हैं।उपासना, नीरज के साथ हाल ही में गंगटोक वेकेशन मनाने भी गई थीं।
इतना ही नहीं वे बिहार अपने इन-लॉज से भी मिलकर आईं हैं।नीरज भारद्वाज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एक-दूसरे को स्पेस देते-देते हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं।उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी लोगों ने भी हमारे बीच तनाव बढ़ाया।
उपासना सिंह ने टीवी सीरियल ऐ दिल-ए नादान में एक्टर नीरज भारद्वाज के साथ काम किया। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और शादी का फैसला कर लिया। 2009 में दोनों ने शादी की।
उपासनाने टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म डर, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, गोलमाल रिटर्न्स में नजर आ चुकी हैं। वहीं, नीरज ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।