अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म टॉयलेट – एक प्रेम कथा अगले साल दो जून, 2017 को रिलीज होगी.फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्ट में कहा गया अक्षय और भूमि अभिनीत फिल्म दुनियाभर में अगले साल दो जून को रिलीज होने जा रही है. श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म टॉयलेट – एक प्रेम कथा व्यंगात्मक तरीके से बनाई गई प्रेम कहानी है.
भूमि ने अपने एक प्रशंसक के पोस्ट की प्रतिक्रिया में कहा दोस्तों, एक बड़ी खबर है.अरुणा भाटिया, प्लान-सी स्टूडियोज और अबुनदांतिया निर्मित और वायकॉम मोशन पिक्चर्स तथा कारीअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म में अक्षय और भूमि की जोड़ी को पहली बार साथ देखा जाएगा.