अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा। टिस्का चोपड़ा बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में शुमार होती है। टिस्का का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना का खुलासा किया है। तारे जमीन पर और दिल तो बच्चा है जी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं टिस्का चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि कैसे वह कास्टिंग काउच की शिकार होने वाली थीं लेकिन खुद को बचा पाईं।
वीडियो में टिस्का ने बड़े ही फनी मैनर में इस घटना की पूरी दास्तान बयां की है।रेपटाइल डाइफंक्शन (Reptile Dysfunction) नामक इस वीडियो में टिस्का ने एक नामी फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के बारे में बताया है। यह वीडियो जब से पोस्ट हुआ है तब से वायरल हो रहा है। टिस्का ने इस वीडियो को ट्वीट करके कहा है- थैंक्यू, यह वायरल हो गया है।
Kommune के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में टिस्का चोपड़ा कहती हैं कि कैसे उनकी पहली फिल्म के बाद उनकी डेट्स डायरी किसी बंजर रेगिस्तान जैसी लगती थी क्योंकि उनके पास काम की बेहद कमी हो गई और अचानक एक बड़े प्रड्यूसर व डायरेक्टर द्वारा उनके पास फोन कॉल आई जिन्होंने उसे अपनी एक बड़े बजट की फिल्म में साइन करना चाहा जिसे लेकर वह उत्साहित भी हुईं।
इसके बाद से लेकर पूरा वाकया उन्होंने खुद सुनाया है।चोपड़ा ने इस फिल्ममेकर को ‘आरपी यानी रेपटाइल’ कहकर संबोधित किया है. रेपटाइल का अर्थ होता है रेंगने वाला जन्तु आमतौर पर यह सांप के लिए प्रयोग किया जाता है।