टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म बागी 2 की सक्सेस का काफी मजा लेते नजर आ रहे हैं. टाइगर अपने डांस और फिटनेस के चलते अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करते नजर आते हैं. इन दिनों टाइगर ने अपनी आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त होने के बाद भी, अपनी फैमली को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.
टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में एक ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. यह अपार्टमेंट 8 बेडरूम का है और इसकी कीमत लगभग 56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. टाइगर श्रॉफ ने यह घर मुंबई के वर्ली इलाके में खरीदा है. टाइगर अपने इस नए आशियाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इसे कैसे सजाना है यह भी टाइगर ने सोच लिया है.
वह फिलहाल अपने नए घर के रिनोवेशन पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. अपने घर के इंटीरियर की जिम्मेदारी उन्होंने एक्टर जॉन अब्राहम के भाई को दी है.दरअसल टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अभिनेता जॉन अब्राहम के घर का इंटीरियर वर्क देखा था. जिसे देखकर टाइगर काफी इंप्रेस हो गए थे. जॉन के घर को उनके भाई एलान ने डिजाइन किया था.
एलान का काम देखकर टाइगर ने यह फैसला ले लिया कि वह भी अपने घर का इंटीरियर जॉन के भाई से ही करवाएंगे.एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर के नए घर की डील इसी महीने पूरी हुई है. सूत्रों द्वारा पता चला है, ‘टाइगर काफी दिनों से मुंबई में एक अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में थे और जब उन्हें ये मिली तो वह खासे एक्साइटेड हुए.
यह डील इसी महीने पूरी हुई है और उनका परिवार टाइगर की इस इंवेस्टमेंट पर काफी खुश है. जॉन अब्राहम के भाई एलान, इस घर को स्पेशियस और कंटेपरी लुक देना चाहते हैं और इसी के साथ कम से कम चीजों का इस्तेमाल भी करना चाहते हैं. टाइगर अपने नए घर में जिम के लिए भी पर्याप्त जगह रखना चाहते हैं.सूत्रों ने बताया, इस काम में टाइगर की मां आयशा श्रॉफ भी मदद करने वाली है.
फिल्म बागी 2 के बाद टाइगर इन दिनों अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में बिजी हैं. इस फिल्म में वो चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा है. यह फिल्म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा टाइगर के हाथ दो और प्रोजेक्ट हैं. एक फिल्म ‘बागी’ पार्ट 3 और फिल्म ‘रैम्बो’ में भी काम करने वाले हैं.