प्रिटी जिंटा अपने से 10 साल छोटे अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी करने जा रही हैं। इसी महीने की 12 से 16 तारीख तक लॉस एंजिलिस में उनकी वेडिंग सेरेमनी चलेगी। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह दावा किया है एंटरटेनमेंट वेबसाइट Spotboye.com का। वेबसाइट का कहना है प्रिटी ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को फोन कर शादी के लिए इनवाइट किया है और यह जानकारी उन्हें प्रिटी से जुड़े करीबी सूत्रों ने दी है।
प्रिटी ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को कहा है, “शादी US में होगी और 5 दिन (12-16 फरवरी) तक प्रोग्राम चलेंगे।यदि आप मेरी खुशी में शामिल होते हैं तो मुझे अच्छा लगेगा।”सूत्रों के अनुसार, प्रिटी करीब एक साल से अमेरिका के जीन गुडइनफ नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। जीन 30 साल के हैं और लॉस एंजिलिस में रहते हैं।वे बतौर फाइनेंशियल एनालिस्ट काम करते हैं।
दोनों के बारे में यह खबर पहले भी आ चुकी है कि वे शादी की प्लानिंग में भी हैं। हालांकि, प्रिटी ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिटी और जीन की मुलाकात कुछ सालों पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी।जीन हमेशा प्रिटी को सपोर्ट करते हैं। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रिटी के साथ थे। बाद में दोनों अमेरिका रवाना हो गए।
प्रिटी जिंटा का नाम अभी तक कई लोगों से जुड़ चुका है। इनमें बिजनेसमैन नेस वाडिया का नाम भी शामिल है। दोंनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, 2014 में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और वे अलग-अलग हो गए।