Ab Bolega India!

फिल्म 99 सॉन्ग्स 16 अप्रैल को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

सिनेमाघरों में 16 अप्रैल को एआर रहमान के फिल्म प्रोडक्शन वेंचर का म्यूजिकल-रोमांस ड्रामा 99 सॉन्ग्स रिलीज होने जा रहा है। इसे लेकर रहमान ने ट्विटर पर कहा यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 99 सॉन्ग्स 16 अप्रैल, 2021 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म को विश्वेश कृष्णमूर्ति ने निर्देशित किया है और इसमें प्रतिभाशाली कलाकार इहान भट्ट, एडिसली वरगास हैं।रहमान की प्रोडक्शन कंपनी वायएम मूवीज की फिल्म 99 सॉन्ग्स को जियो स्टूडियोज द्वारा प्रजेंट किया गया है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में आएगी। रहमान ने फिल्म के लिए 15 गाने भी कंपोज किए हैं।

Exit mobile version