अभिनेता आमिर खान ईद के मौके पर एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद फैलाने वालों का कोई मजहब नहीं होता.मुंबई मेंं बॉलीवुड अभिनेता ईद के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के बारे में कई बातें बताई.जब आमिर से देश में फैल रहे आतंकवाद के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद को बढावा देनेवालों लोगों का मजहब से कोई लेना-देना नहीं होता.
चाहे वह कितना भी कहें कि वह ये सब मजहब के लिए कर रहे हैं. मजहब हमें प्यार सीखाता है.इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाइक पर बैन लगाने की बात हो रही है. वहीं जब आमिर से पूछा गया कि उनपर बैन लगना चाहिये या नहीं तो उन्होंने कहा कि,’ मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.ऐसा बताया जा रहा है कि ढाका हमले में शामिल रहे दो आतंकी ज़ाकिर नाइक से प्रभावित थे.
हालांकि अभी तक उनकी कोई भूमिका साफ नहीं है.वहीं आमिर ने ‘सुल्तान’ के बारे में कहा,’ मैंने ‘सुल्तान’ देखी, यह बहुत शानदार मूवी है. फिल्म में मुझे कोई कमी नजर नहीं आई. यह एक प्रेरणादायक फिल्म है. फिल्म के सेकंड हॉफ में मैं बहुत रोया और कहीं-कहीं हंसा भी. फिल्म बहुत इमोशनल है.’ साथ ही सलमान ने यह भी उम्मीद जताई कि यह फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी.