तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाया गया सेक्शुअल हैरेसमेंट का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में तनुश्री ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान पर भी निशाना साधा। इस दौरान तनुश्री ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हूं। वहीं कुछ लोग यह कहकर मेरा मजाक उड़ा रहे हैं कि मैं बिग बॉस में नजर आ सकती हूं।
इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने कहा कि आपको क्या लगता है बिग बॉस में आना मेरे लिए गर्व की बात है? नहीं, मैं ऐसा नहीं मानती। आपको लगता होगा कि सलमान खान भगवान हैं और बिग बॉस जन्नत है पर मुझे ऐसा नहीं लगता। गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने तनुश्री-नाना विवाद पर गोलमोल जवाब दिया था, जिस पर तनुश्री भड़क उठी थीं।
कुछ दिनों पहले एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान जब महिला पत्रकार ने सलमान खान से तनुश्री मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था- ‘मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रही हैं। मैंने इस बारे में नहीं सुना। इतना ही नहीं सलमान ने ये भी कहा था कि ये एक स्पोर्ट्स इवेंट है, इसलिए इसी से जुड़े सवाल पूछिए।
बॉलीवुड से अब तक फरहान अख्तर, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार्स तनुश्री का सपोर्ट कर चुके हैं।तनुश्री का सपोर्ट करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि जब लोग ये सवाल करते हैं कि तनुश्री 10 साल बाद क्यों बोल रही हैं तो मैं अपसेट हो जाती हूं।
मलाइका ने कहा, मैं चाहती हूं की लोग इस मामले में संजीदगी के साथ तनुश्री का साथ दें। मैं जानती हूं कि 10 साल पहले भी तनुश्री ने इस पर बात की थी, लेकिन तब उनकी बात को सुना नहीं गया। वह किस तरह की मानसिक स्थिति से गुजरी होगीं। उस वक्त उनके दिमाग में कितना तनाव रहा होगा और अपनी परेशानी सिर्फ वही जानती होगीं।
इस मामले में हम सभी को तनुश्री का साथ देना होगा। हमें यह नहीं सोचना है कि क्या हुआ और क्या नहीं। हमें जज नहीं करना है,यह साथ देने का वक्त है।अमिताभ बच्चन से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि मैं न तो तनुश्री हूं और ना ही नाना पाटेकर तो फिर इस पर जवाब क्यों दूं।
अमिताभ बच्चन के इस गोलमोल जवाब पर तनुश्री ने कहा था कि मुझे दुख है कि कुछ लोग सामाजिक मुद्दों पर फिल्में तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं मुद्दों पर जब बोलने की बारी आती है तो खामोश हो जाते हैं।