अब तमिल टीवी एक्टर इंद्र कुमार का निधन हो गया है और उनका शव उनके दोस्त के घर से बरामद हुआ है। खबरों की मानें तो, टीवी एक्टर इंद्र कुमार अपने दोस्त से मिलने उनके घर गए थे। जहां से सुबह उनका शव बरामद हुआ।
एक्टर के दोस्त को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। एक्टर के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है।
तमिल के कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकें इंद्र कुमार को काफी समय से काम की तलाश थी। एक्टर शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। वैसे तो इंद्र के इस फैसले के पीछे की असली वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है।
लेकिन पुलिस का मानना है कि इसका कारण आर्थिक तंगी भी हो सकती है, क्योंकि कोरोना काल में कई सेलेब्स काम की कमी की वजह से बेरोजगार थें।इंद्र कुमार के दोस्त ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि एक्टर शाम को अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने गए थे। उसके बाद वह अपने दोस्त के घर पर अकेले थे।
जब दोस्त ने सुबह कमरे का दरवाजा खटखटाया तो इंद्र कुमार ने नहीं खोला। इसके बाद जब दोस्त ने दरवाजा खुद से खोला तो एक्टर का पार्थिव शरीर मिला। पुलिस को इस केस में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। दोस्त की दी गई सूचनाओं पर पुलिस की जांच जारी है।