अभिनेता कमल हासन ने अपनी 232 वीं फिल्म विक्रम की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। जहां विक्रम की यूनिट की शूटिंग 10 दिसंबर से फिर से शुरू हो गई थी, वहीं कमल हासन बुधवार को ही टीम में शामिल हुए।लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित, फिल्म में फहद फासिल, विजय सेतुपति, नारायण और कालिदास जयराम अन्य शामिल हैं।
विक्रम अगस्त में प्रोडक्शन में आई थी, और फिल्म के कई शेड्यूल पूरे हो चुके है।शूटिंग तेज गति से चल रही है और इस शेड्यूल में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल के संयुक्त ²श्यों को शूट किया जाना है।
फिल्म में छायाकार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गिरीश गंगाधरन, संपादक फिलोमिन राज, कला निर्देशक सतीश, कोरियोग्राफर सैंडी, एक्शन निर्देशक अनबरीव शामिल हैं।विक्रम का निर्माण कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने आर महेंद्रन के साथ मिलकर किया है।