स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म अनारकली ऑफ आरा को खास फिल्म मानती है. पत्रकारिता की दुनिया से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरे अविनाश दास निर्देशित फिल्म अनारकली ऑफ आरा 24 मार्च को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में स्वरा भास्कर संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और इश्तियाक़ ख़ान की महत्वपूर्ण भूमिका हैं. फिल्म की कहानी भी अविनाश दास ने लिखी है.
रांझना ,तनु वेडस मनु ,तनु वेडस मनु रिटर्नस ,प्रेम रतन धन पायो और निल बटे सन्नाटा में अपनी अदायगी का लोहा मनवा चुकी स्वरा भास्कर फिल्म अनारकली ऑफ आरा को बेहद खास मानती है. स्वरा ने कहा अनारकली ऑफ आरा’ मेरे लिए बेहद खास फिल्म है. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर आधारित प्रासंगिक एवं सामयिक फिल्म है.
जब अविनाश जी ने मुझे फिल्म के बारे में बताया, मैं काफी प्रभावित हुई. मुझे लगता है कि हमने काफी साहसी फिल्म बनायी है जो व्यापक स्तर पर देखे जाने के लायक है. अनारकली ऑफ आरा बिहार के आरा जिले की एक गायिका है जो द्विअर्थी गाने गाती है. चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब एक दिन अनारकली एक ताकतवर व्यक्ति के हाथों यौन प्रताड़ना का शिकार बनती है. लेकिन वह घुटने टेकने की बजाए उसके खिलाफ लड़ाई शुरू कर देती है.
बताया जाता है कि अनारकली ऑफ आरा की कहानी एक युवती अनारकली की है जो बिहार की राजधानी पटना से चालीस किलोमीटर दूर आरा शहर की एक देसी गायिका है, जो मेलो-ठेलों, शादी-ब्याह और स्थानीय आयोजनों में गाती है. यह फिल्म एक ऐसी घटना से जुड़ी है, जिसके बाद अनारकली का जीवन एक उजाड़, डर और विस्थापन के कोलाज में बदल जाता है. फिल्म में अनारकली का किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया है.