Ab Bolega India!

जिया खान सुसाइड केस में फसे सूरज पंचोली

sooraj-jiah-580x395

जिया खान सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बीते बुधवार सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है और सूरज पंचोली को उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोपी बताया है। चार्जशीट से कई बातें सामने आई हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि सुसाइड वाली रात सूरज ने जिया को एब्यूसिव और गुस्से भरे मैसेज किए थे।

रात 10.56 बजे से लेकर 11.21 बजे तक किए गए 10 मैसेजेस में सूरज ने न केवल जिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उनपर अपनी जासूसी कराने का आरोप भी लगाया। आखिरी दो मैसेज में वे जिया से बात करने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं। खबरों की मानें तो रात 11.20 बजे जब जिया की मां राबिया घर पहुंचीं तो उन्हें अपनी बेटी सीलिंग फैन से लटकी मिली। इससे एक यह बात भी स्पष्ट होती है कि सूरज के मैसेजेस जिया की मौत के बाद भी आते रहे।

CBI रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने जिया को एक बुके गिफ्ट किया। दरअसल, जिया ने दो फिल्में और एक आइटम सॉन्ग साइन किया था। इसी के चलते सूरज ने उन्हें बधाई दी और बुके गिफ्ट किया। बाद में सूरज अपने एक दोस्त के साथ एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने चले गए। चार्जशीट में इस बात का जिक्र भी है कि इसी रात 10.04 PM पर सूरज ने जिया को फोन किया और कहा कि वे होटल में हैं और एक ज्वैलरी डिजाइनर का वेट कर रहे हैं। कथिततौर पर जिया ने पुष्टि करने के लिए उस महिला डिजाइनर को फोन लगाया और वहां से जवाब आया कि वह सूरज से अगले दिन मिलने वाली है। यहां से गलतफहमी पैदा हुई और दोनों का झगड़ा हुआ।”

सीबीआई रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि सूरज ने डिजाइनर से जिया के सामने सच्चाई बताने को कहा था। हालांकि, जिया से उसका संपर्क नहीं हो सका। जिया ने सूरज को कई मैसेजेस और कॉल किए और 10.22 PM पर उनका रिटर्न कॉल आया। इसके बाद जिया अपने घर चली गईं। सूत्रों की मानें तो जिया को अवॉयड करने के लिए सूरज अपने काम में व्यस्त हो गए और जब उन्होंने मैसेज किए, तब तक वे दुनिया छोड़ चुकी थीं। CCTV फूटेज के अनुसार, 10.48 PM पर जिया घर लौटीं और 10.54 PM पर सूरज ने उन्हें कॉल किया। यह उनका आखिरी कन्वर्सेशन था। गौरतलब है कि 3 जून 2013 को जिया की डेड बॉडी जुहू स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद हुई थी।

नवंबर 2012 में जिया ने हाथ पर कट लगा लिया था और सूरज उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए।अपने नोट्स में जिया ने लिखा कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। सबूत सूरज की ओर थे। सामने आया है कि सूरज-जिया सितंबर 2012 से संपर्क में थे और साथ रहने लगे थे।जिया उनके कपड़े इस्त्री करने और कमरा साफ करने जैसे काम करती थीं। उनका घर सजाती थी। उन्हें गिफ्ट देती थी। जिया प्रेग्नेंट थीं और जनवरी 2013 में उनका गर्भपात करवाया। घर पर ही।एक बार जिया के कंधे और गर्दन पर चोट के निशान दोस्त मेनका ने देखे। पूछने पर जिया ने बताया कि सूरज ने पीटा।

Exit mobile version