सुप्रीम कोर्ट ने हिट एंड रन मामले में सलमान खान के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की अपील सुनवाई के लिए मंज़ूर कर ली है.सलमान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था. इसी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.सलमान खान की मुश्किल बढ़ सकती है.महाराष्ट्र सरकार ने मामले की फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई का अनुरोध किया है. इस मामले को सुन रहे जज जस्टिस जे एस खेहर ने इससे मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए चीफ जस्टिस से दरख्वास्त करें.
वर्ष 2002 में अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था जिसके बाद इस फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
गौरतलब है कि इस मामले में निचली अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सजा दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने फैसले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस यह साबित नहीं कर पाई की सलमान ही गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी.
सुप्रीम कोर्ट में पुलिस ने दलील दी है कि हाई कोर्ट ने गवाह रविंद्र पाटिल की गवाही को तरजीह नहीं दी जो हादसे के वक्त सलमान के साथ गाड़ी में मौजूद थे.गौरतलब है कि 2002 में सलमान खान की गाड़ी से कुछ लोग कुचल गए थे. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. सलमान पर नशे की हालत में गाडी चलाने का आरोप लगा था.