सनी लियोन के पति डेनियल वेबर बॉलीवुड फिल्म ‘डेंजरस हुस्न’ के जरिए इसी साल अपना डेब्यू करने वाले हैं। निर्देशक दिनेश तिवारी की इस सस्पेंस-थ्रिलर में डेनियल के अपोजिट पॉप सिंगर सरू मैनी हैं।
डेनियल बतौर एक्टर आगे भी फिल्में करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार वह एक इंडियन-प्रोडक्शन की सुपरहीरो पर आधारित अनाम फिल्म में वाइफ सनी के साथ एक अहम रोल निभा रहे हैं।गौरतलब है कि इस फिल्म में सनी सुपरवुमन का रोल निभाते हुए काफी हैरतअंगेज एक्शन सीन्स देंगी।