Ab Bolega India!

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी छोटे पर्दे पर रियलिटी शो है दम से करेंगे वापसी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी छोटे पर्दे पर रियलिटी शो है दम से वापसी करेंगे। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है सुनील शेट्टी इसमें बेहद दमदार और इंप्रेसिव लग रहे हैं। इस शो की शूटिंग गोवा और दूसरी लोकेशन्स पर हुई है। इस शो में सुनील शेट्टी के अलावा वृंदा मेहता और शिवोहम कंटेस्टेंट्स के मेंटर के तौर पर नजर आएंगे।

सेट पर मौजूद लोगों की मानें तो पचास साल से ज्यादा के सुनील शेट्टी सेट पर बहुत एक्टिव रहते हैं। सुनील शेट्टी अपने टफ लुक्स और निडर होकर खतरानत स्टंट्स करने के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से वह पर्दे से दूर थे। लेकिन अब जल्द ही वह छोटे पर्दे के जरिए वापसी करने वाले हैं।

सुनील शेट्टी की वापसी से केवल उनके फैन्स नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी खुश हैं। सलमान खान ने शो का प्रोमो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, वह साढ़े तीन साल बाद एक दमदार शो से वापसी कर रहा है, चलो मेरे मेरे दोस्त का स्वागत करें।

फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर ने शो का प्रोमो होस्ट करते हुए लिखा, असली टफ गाय इस शो होस्ट कर रहा है। इनके अलावा बॉबी देओल, साजिद खान, आफताब शिवदासानी, रजनीश दुग्गल, किच्छा सुदीपा ने भी शो का प्रोमो ट्वीट कर सुनील शेट्टी को बधाई दी।

Exit mobile version