Ab Bolega India!

देश और विदेश में सुल्तान ने की 320 करोड़ की कमाई

salman

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने ओवरसीज बिजनेस मिलाकर कुल 320 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. सलमान खान की फिल्म ईद के अवसर पर छह जुलाई को प्रदर्शित हुयी है. सुल्तान ने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भारतीय बाजारों में नेट 105.34 करोड़ की जोरदार कमाई की थी. सुल्तान की कमाई का सिलसिला चौथे और पांचवे दिन भी जारी रहा.

फिल्म ने चौथे दिन 37 करोड़ और पांचवे दिन करीब 39 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह सुल्तान पांच दिनों में कुल 181 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है, जहां तक भारतीय बाजार में सुल्तान की कुल आय का सवाल है तो यह फिल्म करीब 262 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. सुल्तान ओवरीज में भी धूम मचा रही है. सुल्तान ने ओवरसीज में ग्रास 58 करोड़ रुपये की कमाई की है.

इस तरह सुल्तान ओवसरीज बिजनेस मिलाकर अब तक कुल 320 करोड़ की कमाई कर चुकी है. विदेशों में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की पीके है. पीके ने 792 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई जान का नंबर आता है जिनसे ग्रास 626 करोड़ की कमाई की है.

ओवरसीज मिलाकर ग्रास 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों में धूम 3, चेन्नई एक्सप्रेस, प्रेम रतन धन पायो, 3इडियटस, दिलवाले, हैप्पी न्यू इयर, किक, क्रिश 3, बाजीराव-मस्तानी, बैंग बैंग, एक था टाइगर और ये जवानी है दीवानी शामिल है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म ‘सुल्तान‘ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सुल्तान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने पहलवान की भूमिका निभायी है.

Exit mobile version