डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि इन दिनों 43 वर्षीय यह डायरेक्टर शुभ्रा शेट्टी नाम की एक मीडिया स्टूडेंट को डेट कर रहे हैं, जिसकी उम्र अभी 22 साल है। हालांकि, खुद अनुराग ने इसका खंडन किया है। साथ ही, मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जाहिर की है।कथित तौर पर अनुराग और शुभ्रा को कई दिनों से इवेंट्स और पार्टियों में साथ-साथ देखा जा रहा है।
डिजाइनर मसाबा की संगीत सेरेमनी में भी शुभ्रा मौजूद थीं और खुद अनुराग ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “Hottie at the wedding”. इस फोटो में उन्होंने शुभ्रा को टैग किया था। इन्हीं सब गतिविधियों के बीच मीडिया में चर्चा शुरू हुई कि शुभ्रा अनुराग को डेट कर रही हैं और उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं।
अफेयर की खबर का खंडन करने के लिए भी अनुराग ने एक फोटो का सहारा लिया, जिसमें वे शुभ्रा के अलावा एक अन्य फ्रेंड के साथ भी दिख रहे हैं। अनुराग की मानें तो इसी फोटो में से सिर्फ शुभ्रा और उन्हें दिखाकर मीडिया ने स्टोरी बनाई। जब उनसे पूछा गया कि खबर में सच्चाई कितनी है तो उन्होंने कहा, “फोटो सब कुछ बोल रही है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं।”
खबरों की मानें तो शुभ्रा एक मीडिया स्टूडेंट हैं और पिछले साल ही मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। फिलहाल, वे अनुराग की प्रोडक्शन कपंनी फैंटम फिल्म्स में काम कर रही हैं।