अभिनेता शाहरूख खान अभी फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं. शाहरूख की फिल्म ‘फैन’ 15 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इसके बाद शाहरूख की फिल्म ‘रईस’ प्रदर्शित होगी. रईस की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब शाहरूख कुछ समय ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मेरे घुटने में तकलीफ है इसलिए अब मैं जून या जुलाई तक किसी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करूंगा.
शाहरूख ने कहा, मैं सिर्फ आनन्द एल राय और इम्तियाज अली की फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूँ. आनन्द राय की फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभाने जा रहे हैं. इसके लिए उनकी वीएफएक्स तकनीकी टीम और आनन्द एल राय इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें कुछ समय चाहिए ताकि चीजों को सही किया जा सके, क्योंकि वीएफएक्स आसान नहीं है.
शाहरुख ने कहा कि मुझे बौने का किरदार निभाने में कुछ समस्या हो सकती है. मुझे घुटने में तकलीफ है. ऐसे में किरदार वास्तविक नहीं लगेगा. हम वीएफएक्स प्रयोग करते हुए चीजों को सही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म को वास्तविक अंदाज में शूट करना चाहता हूँ, क्योंकि मुझे यह मौका मिल रहा है जैसे मैं चाहता हूँ. इसे करने में मुश्किल हुई तो हम विदेश जाएंगे और इसके बारे में सीखेंगे.